Know all about Vijay divas or Victory day


भारत में हर साल 16 दिसम्बर को विजय  दिवस या Victory day के रूप में मनाया  जाता  है । इस दिन राष्ट्र के उन सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाती है जिन्होंने भारत - पाक युद्ध  में  अपने  देश  के  लिए अपने  प्राणों की आहुति दे  दी थी । 3दिसम्बर 1971 से 16 दिसम्बर 1971 तक चले भारत पाकिस्तान युद्ध के अन्त में पाकिस्तान सेना के प्रमुख जनरल अमीर अब्दुल्ला खान नियाजी ने 93000 हजार सैनिकों के साथ भारतीय सेना और बांग्लादेश के मुक्ति वाहिनी, जिसका नेतृत्व जगजीत सिंह अरोरा कर रहे थे, के सामने, ढाका में आत्म समर्पण कर दिया
  
इस युद्ध के बाद बांगलादेश एक स्वतंत्र देश के रूप में स्थापित हुआ । इसी कारण बांग्लादेश भी 16 दिसम्बर को Victory day के रूप में मनाता है ।

       (पाकिस्तानी चीफ भारतीय सेना की उपस्थिति में Surrrending instrument पे साइन करते हुए ।) 

इस युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कुछ पंक्तियाँ

देश को गर्व है तुम पर,
देश को नाज है तुम पर,
दुश्मन को मार गिराया तुमने,
अपनी धरती मां की खातिर अपना खून बहाया तुमने,
उसके लिए देश को फक्र है तुम पर,

जय हिंद जय भारत ।


Comments

Popular posts from this blog

controversy over Ram Mandir